अटल बिहारी वाजपेयी
अटल बिहारी वाजपेयी
अटल होकर भी चले गए , अब अश्रु बहेंगे,
वे अटल थे, अटल है और अटल ही रहेंगे।
बंद हो गयी आवाज़े उस देशभक्त नेता की,
बुझ गयी लौ जीवन के सच्चे अभिनेता की,
अब कहाँ सुनाई देगी कहानी सच्ची देशभक्ति की,
सभी को प्यार और सम्मान बांटने वाले उस प्रणेता की,
मर के भी लोगों की स्मृतियों और दिलों में बसेंगे,
वे अटल थे, अटल है और अटल ही रहेंगे।
देश रूपी मंदिर के थे वे परम पुजारी,
देश की भलाई में लगा दी ज़िन्दगी सारी,
दिल से नमन है उस पवित्र आत्मा को,
ऐसे थे कर्मठ और सत्यप्रिय अटल बिहारी,
कहने के लिए शब्द नहीं, फिर भी यही कहेंगे,
वे अटल थे, अटल है और अटल ही रहेंगे ।