STORYMIRROR

Prashi Joshi

Inspirational

4  

Prashi Joshi

Inspirational

वर्ल्ड कप

वर्ल्ड कप

1 min
566

क्रिकेट की रण-भूमि में,

कुछ करके अब दिखलाना है,

वर्ल्ड कप जीत कर लाना है।


पानी जैसे बहा दिया पसीना,

चौड़ा करना होगा भारत माँ का सीना,

विदेशियों को अब धूल चटाना है,

वर्ल्ड कप जीत कर लाना है।


कोहली की कप्तानी में अलग-सी बात है,

प्रशंसक और देश की जनता सारे साथ हैं,

भारतियों की एकता अब सबको बताना है,

वर्ल्ड कप जीत कर लाना है।


हमें जीत और दृढ़-निश्चय के बीज अब बोने हैं,

जीतना तो तय है, जब रोहित, धवन और धोनी हैं,

फसल-रूपी सफलता को पूरी दुनिया में लहराना है,

वर्ल्ड कप जीत कर लाना है।


बैट्समैन की बैटिंग में चौके-छक्कों की बरसात हो,

गेंदबाजी में भी कुछ अलग ही बात हो,

फील्डिंग में भी हरदम और अच्छा करते जाना है,

वर्ल्ड कप जीत कर लाना है।


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ

Similar hindi poem from Inspirational