STORYMIRROR

Anshuman Mishra

Comedy Others

4.5  

Anshuman Mishra

Comedy Others

तलवार की धार

तलवार की धार

1 min
969


कालिया जी ने कर ली चोरी

पकड़े गए तो खाए कोड़े हजार

राजा जी ने जब बुलाया

रोते-रोते पहुंचे दरबार


दरबार में फांसी 16 दिन बाद

हो गई स्वीकार

चीख चीख कर कालिया बोला

मेरी अंतिम इच्छा हो साकार

'मांगो जो मांगना है '

राजा जी हैं बड़े दिलदार


मुझे चाहिए रोज एक तलवार

अगर तुम्हें रोज मिले बिना

धार की तलवार

करना पड़ेगा यही स्वीकार


दुखी कालिया कुछ दिनों तक

उस तलवार को कहता रहता

काश कि तुम में होती धार

तो मैं क

र देता सबका बुरा हाल


तभी उसको आया एक विचार

अगले दिन जो सैनिक सामने आया

 देने उसको तलवार


उसने सैनिक को धमकी दे दी

अगर नहीं छोड़ा मुझको

तू कर दूंगा तलवार से वार


डर के मारे सैनिक ने

छोड़ दिया कालिया को

जोर से भागा कालिया


तभी आए महाराज वहां पर

और बताया ' बेवकूफ वह थी

 बिना धार की तलवार'


कालिया तो बच निकला

और ठग गई

तलवार की धार


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy