STORYMIRROR

Dr Manisha Sharma

Classics

2  

Dr Manisha Sharma

Classics

तलाश स्वयं की

तलाश स्वयं की

1 min
224

वो अनगढ़ सी शिला,

हर बार किसी हथौड़े की चोट से

थोड़ा सा दरक जाती थी,

उस नुकीले खंजर से

बहता जाता था उसका

अनगढ़ होना,

जब तब कोई आकर

उसके स्व को आहत कर जाता,

सहती जाती हर प्रहार

निष्प्राण निरीह सी।

वेदना को बहने ना देती

समेटती रहती पीड़ा

भीतर....और भीतर,

और फिर किसी दिन अचानक

वो पाषाण शिला

बन जाती एक

नायाब प्रतिमा।

पीड़ा जब गहरे उतरती है,

तो कुछ अनुपम ही रचती है ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics