तलाक नया ट्रेंड
तलाक नया ट्रेंड
लाख लाख कोशिश कर ली
समाज में तलाक़ रुकवा न पाए
नया ट्रेंड सुर्खियों में असने की
नई कला है अपने नाम को बढ़ाने की
फ़िल्म के चमकते सितारों ने
ये क्या देश में अंधकार कर दिया
थोड़ी खट पट , थोड़ी तू तू मैं मैं
और तलाक़ तलाक़ तलाक़ कर दिया
जीवन में सयम्म रखना युवा में है कहां
चट ब्याह पट तलाक़ का शौक नया
युवा तो छोड़ मां बाप भी
आधे बुडापे में तलाक़ का सपना आ गया
अब हम कुछ ज्यादा ही मॉर्डन हो गए
पति पत्नी के रिश्तों को गुड्डा गुड्डी का खेल समझ बैठे
टी वी सिरियल ने तो बचे कूचे
संस्कार ही खत्म कर दिए
शिक्षक ने विधार्थी से ही शादी रचा ली
न समझ आए तो तलाक़ कर दिया
पश्चिमी संस्कृति तो हमने अपनाई
शादी के तुरंत बाद तलाक की फाइल लगाई।
