STORYMIRROR

Rashi Raut

Romance

4  

Rashi Raut

Romance

तेरी याद आती है हरपल

तेरी याद आती है हरपल

1 min
363

तेरी याद आती है हर पल

दिल मे होती है हलचल

ये सारा दिन ये सारी रात

बिन तेरे नहीं कटते ये पल

 तेरी याद आती है हर पल !


प्यार में किये जो वादे

उसे निभाने आ चल

तेरी राह मे खड़ा हूं 

हातो लिये कमल

तेरी याद आती है हर पल !


बरसों से परेशान था

ये लेकर दिवाने होते 

क्यूं इतने पागल

कोशिश तो बहुत की 

न मिला कुछ हल

तुझसे दिल लगाके 

आजमा रहा हुं 

आज कल

तेरी याद आती है हर पल


अब इश्क का नशा 

हमे भी हुआ है

तेरी याद में 

ना जाने ये दिल 

कितना तड़प रहा है

इस नशे की

 प्यास बुझाने आ जल्द 

मेरी नीलकमल !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance