STORYMIRROR

Rashi Raut

Classics

4  

Rashi Raut

Classics

भीम जी अगर साथ ना होते

भीम जी अगर साथ ना होते

1 min
398

आ.....आ.....ओ...ओ....आ..आ.....आ...आ........ओ....…

भीम जी अगर साथ ना होते खुशियों के दिन आज ना होते.

भीम जी अगर साथ ना होते खुशियों के दिन आज ना होते.


बुद्ध फूले कबीर भीम के गुरू

इन्हीं की प्रेरणा से 

भीम आगे है चले.


भीम जी अगर साथ ना होते खुशियों के दिन आज ना होते.

कहूं फरिश्ता

 या कहूं खुदा 

भीमराव जी

 मेरे सबसे है

जुदा


भीम की मेहरबानी 

जीवन हमारा.

भीम के बिना क्या जिंदगी है.

कुर्बानी दी जीवन संघर्ष भरा 

भीम बिना जीवन है क्या.........

भीम जी अगर साथ ना होते खुशियों के दिन आज ना होते

भीम जी अगर साथ ना होते खुशियों के दिन आज ना होते.


बुद्धमय भारत का सपना

 भीम जी का पूरा करेंगे 

प्रेम से जय भीम 

कह के आगे बढ़ेंगे


कुर्बानी दी जीवन संघर्ष भरा 

भीम बिना जीवन है क्या..


गा रही हूं मैं अमर ही तो है 

रोते हुए मेरे शब्द कह रहे 

खुशी दे गए दुर गम किये

संविधान लिखकर न्याय दे गए.

भीम जी अगर साथ ना होते खुशियों के दिन आज ना होते भीम जी अगर साथ ना देते खुशियों के दिन आज ना होते..


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics