सावन
सावन
तेज हवाओं के बाद
चले आते हो ऐसे,
मन मेरा मुस्कुराता है
जब तुम आते हो ऐसे !
हर एक दिशा में
महक सी फैले
खुशी से मन मेरा
झुमके यह बोले
हाय यह सावन आया
इसे अब हम कैसे झेले !
तेज हवाओं के बाद
चले आते हो ऐसे,
मन मेरा मुस्कुराता है
जब तुम आते हो ऐसे !
हर एक दिशा में
महक सी फैले
खुशी से मन मेरा
झुमके यह बोले
हाय यह सावन आया
इसे अब हम कैसे झेले !