STORYMIRROR

Lokeshwari Kashyap

Action Inspirational

4  

Lokeshwari Kashyap

Action Inspirational

तेरी महिमा अपरंपार है

तेरी महिमा अपरंपार है

1 min
428

अंबे जगदंबे मैया तेरी महिमा अपरंपार है l 

हम हैं तेरे बालक छोटे-छोटे तू तू करुणा की अवतार है l

जब जब धरती पर बढ़ता है पाप तो तू लेती अवतार हैl

मुझे भी पार लगा दो मैया, मेरी नैया फंसी मझधार है l

तेरी महिमा अपरंपार है........


मुझे दे दे तेरी भक्ति, मैया तू तो शक्ति का अवतार है l 

तेरी भक्ति के बिना मैया, मेरा तो जीवन बेकार है l 

तेरी शरण में आए बिना मैया, मेरा कहां उद्धार है l 

तूने अपनी शक्ति से मैया, मेरा किया सदा उपकार है l

तेरी महिमा अपरंपार है............


तू ही है शैलपुत्री माता, तू ही है ब्रह्मचारिणी l 

माता तुम हो चंद्रघंटा, तुम ही हो कुष्मांडा कहलाती l

स्कन्दमाता भी नाम तुम्हारा, तुम ही हो कात्यायनी l 

काल की भी काल बन जाती मैया, तुम जब बनती कालरात्रि l

तेरी महिमा अपरंपार है.......


हे माता तुम हो शंभू प्रिया, तुम ही हो माता महागौरी l

सभी सिद्धियों को देने वाली माता, तुम हो कल्याणी सिद्धीदात्री l

भव सागर से पार लगा दे हे मैया, मेरी ममतामयी भवानी l 

हे अंबे जगदंबे मैया, तेरी महिमा जगत ने सदा बखानी l

तेरी महिमा अपरंपार है.......


पुनः काली का रूप धर कर आ जाओ मैया महाकाली l

हे मैया इस जगत में बढ़ रहा पाप का पुनः बोलबाला है l

सुन लो पुकार, शेर पर सवार हो के आओ मैया शेरावाली l

बोल तेरे सिवा मैया और कौन, इस जगत को बचाने वाला है l

तेरी महिमा अपरंपार है.....



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action