तेरी ख्वाहिश
तेरी ख्वाहिश
बस एक तेरी ही ख्वाहिश रखता हूं,
एक तू ही बसती है इन आंखों में,
तो बंद करके इन आंखों को,
बस याद तुझे ही करता हूं,
हर दम हर पल तुझको ही,
जगती आंखों से भी,
ख्वाबों में देखा करता हूं।
दिल में बस एक तू ही,
तेरी ही ख्वाहिश रखता हूं,
जुबां पे है एक नाम तेरा,
बस तेरी ही माला जपता हूं,
बंद करके होठों को भी,
मैं बात तुझी से करता हूं।
ख्यालों में भी है पाया तुझको,
जेहन में तुझको ही रखता हूं,
एक तू ही है जान मेरी,
मैं प्यार तुझी से करता हूं,
हैं दूर सही इस पल तू,
पर एहसास तुझे हर पल करता हूं,
बस एक तेरी ही ख्वाहिश रखता हूं।

