तेरे सिवा
तेरे सिवा


तेरे सिवा किसी और को न पाऊं
तू कहे तो इस दुनिया को छोड़ जाऊं,
पर तेरे सिवा किसी और को न पाऊं!
बस छोटी सी दुआ है मेरी रब से
जब आखिरी साँस मैं लूँ तो तुझे
अपने सामने बैठा मैं पाऊं पर तेरे सिवा
सातों जन्म किसी और को न पाऊं ,
अगर मर कर भी मैं दूजा जन्म पाऊं
तो तेरे सिवा किसी और को न पाऊं!
तेरी आँखों से गिरे जो आँसू तो अपन
े हाथों से
उसे सुखाऊं पर तेरे सिवा किसी और को न पाऊं
टूटें जो सांसें तेरी तो तुझमें मैं खुद समां जाऊं
और छोड़ कर अपनी साँसों को तुझको जिंदगी दे जाऊं
पर तेरे सिवा किसी और को न पाऊं!
तू मुझे भूल जाए मुझे तुझसे कोई शिकायत नहीं
ख्वाहिश है बस इतनी कि सांसें तू ले
और सीने में धड़क मैं जाऊं
पर तेरे सिवा किसी और को न पाऊं ....
किसी और को न पाऊं !