तेरा प्यार
तेरा प्यार


दिल की बाते अब रुक ना रही
तेरे दिल का दरिया बन ही गया
तेरे दिल के प्यार को मुझे सौंप दे
मेरी यादें अब तुम बन ही गया
बाते प्यार की दिल की श्वासों ने की
बाते दिल की अब सच ही कहे रहा
तेरी ही कसम है तेरा ही प्यार है
तेरे बिन अब हम कैसे जीयेंगे हम
तुझे कितना प्यार कर रहे है हम
तेरे बिन अब हम कैसे मरेंगे हम
तुझे कितनी जान दे रहे है हम
तेरे साथ अब हम हो जाएंगे हर पल
तुझे कितना चाहने लगे है हम
बात प्यार की तेरे दिल ने है कि
सच हो रहा है तेरा ही साथ है
तेरे बिन अब ना रहे पाएंगे हम
तुझको कितना प्यार करते है हम
तेरे साथ के बिना न जी पाएंगे हम <
/p>
तेरे साथ हो जाएंगे जीवन के हर पल
तुझे कितना अब प्यार करने लगें हम
तुझे कितना अब दिल देने लगे हम
इस राह पे आ गयी मुहब्बत है मेरी
पा लूँगा में हर पल तेरी खुशियां सहित
तेरे प्यार पे जीवन अब मेरा ही तो है
कह रहा हूँ में अब मेरे दिल से यही
जिस मार्ग में तेरा सच्चा प्यार ना मिले
उस पे ना हो मेरी जिंदगी के हर पल
तेरे बिन अब हम ना रहे सकेंगे हम
तुझे कितना साथ देने लगे है हम
तेरे प्यार अब हम निभाएंगे हर जन्म
तेरे बिन अब ना जी सकेंगे हर जन्म
तेरे साथ कितना प्यार हो गया हर जन्म
तेरा साथ अब ना छोड़ पाएंगे हर जन्म
तुझे देंगे साथ अब हम जन्मो जन्म ।