तेरा प्यार नहीं है पास मेरे
तेरा प्यार नहीं है पास मेरे
दिल में धुऑं- सा उठा है
तेरी याद को छुआ है
तु जो नहीं हैं दिल में...
तन्हा रहके ये जिया है x2
तू है शाम- सी दूर वापसी
ढल रही है जो निगाहें....
तेरा प्यार नहीं है पास मेरे
तो सूनी - सी है मेरी बाहें...x2
क्यूँ न ठहरे गम ये सारे
जो तू पास है ही नहीं...
जीना मुश्किल है जो तनहा
लगता है कोई ख़ास नहीं..x२
जो दुवाओं में लिखा है
ये इश्क है अपना...
उन दुआओं की लगती है
सूनी सी राहें...
तेरा प्यार नहीं है पास मेरे
तो सूनी - सी है मेरी बाहें...x२
तू जो बेबाक है अपनों से
तो मेरा दिल ऐसे गुस्ताख़ है
देखा है जो तुझे इन आँखों से..
वही तू मेरा इक ख्वाब है..x२
जबसे तुझको देखा है
तू ही है अपनों में वो...
उदास है जो मेरी साएँ...
तेरा प्यार नहीं है पास मेरे
तो सूनी- सी है मेरी बाहें..x२
दिल में धुऑं- सा उठा है
तेरी याद को छुआ है
तु जो नहीं हैं दिल में...
तनहा रहके ये जिया है x2
तू है शाम- सी दूर वापसी
ढल रही है जो निगाहें....
तेरा प्यार नहीं है पास मेरे
तो सूनी - सी है मेरी बाहें...

