STORYMIRROR

yash tandel

Romance

4  

yash tandel

Romance

तेरा चेहरा

तेरा चेहरा

1 min
251

तुझे देखने की है बड़ी उम्मीद

तेरा चेहरा है हसरत-ए-दीद।


वैसे ज्यादा जानते नहीं है तुम्हें

हो रही है हमारी दीद-ओ-शुनीद।


लेकिन एक बार देखने से मन ना भरे

हर बार लगता है तेरा चेहरा तजदीद।


वैसे काफी कुछ है देखने के लिए

लेकिन तेरा चेहरा है काबिल-ए-दीद।


सब कुछ देखना अनर्थक होगा शायद

अगर तुझे देख ना ले कोई चश्मदीद।


कहीं कुछ ऐसा वैसा तो नहीं है

की है हमने तेरे चेहरे मे कई दीद-वा-दीद।


लेकिन तसल्ली हो गई है अब

जब से की है हमने एक दूसरे से बाज-दीद।


वैसे तो सात अजूबे है इस दुनिया में 

उसमें से एक तेरा चेहरा भी है दीद-न-शुनीद।


भीड़ में भी तू ही दिखे मुझे

क्योंकि तेरा चेहरा है दूसरों से फरीद।


सब कुछ इंटिसाब कर दूं तुझ पर 

बस तुझे देखने की है बड़ी दीद।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance