STORYMIRROR

Anita Bhardwaj

Inspirational

4  

Anita Bhardwaj

Inspirational

तारीफ़

तारीफ़

1 min
271

नई प्रोफ़ाइल तस्वीर लगाते ही,

जो बांध देते हैं तारीफों के पुल

गर लिख दूं मैं,

पितृ सत्ता पर कटाक्ष

तब भी इतनी ही तारीफ़ कर पाओगे?


तुम्हारे कहे अनुसार स्त्री जब करती है सब काम

पूछती नहीं तुमसे कोई भी सवाल,

एक दिन अपने मन की करने लगे,

क्या तुम सह पाओगे?

तब भी इतनी ही तारीफ़ कर पाओगे?


सुंदरता देह की देखकर जो तुम उपमाएं देते हो,

विचारों की सुंदरता को समझना तो दूर,

पढ़ भी पाओगे!!

क्या तब भी इतनी ही तारीफ कर पाओगे?


स्त्री के अधिकारों को जो अपने घर में झुठलाते हैं,

सोशल मीडिया पर बैठ फिर उपदेश गुरु बन जाते है

ऐसे लोगों को कर दूं अनफ्रेंड

क्या तब भी इतनी ही तारीफ़ कर पाओगे??



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational