STORYMIRROR

Rashmi Singhal

Inspirational

3  

Rashmi Singhal

Inspirational

ममता की क्यारी माँ

ममता की क्यारी माँ

1 min
747


माँ होती ममता की क्यारी

भोली-भाली प्यारी-प्यारीष


मुझको रोता वह देख न पाती

जो,मैं हसूँ तो खुश हो जाती।


हरदम मेरा ध्यान वो रखती

थोड़ी-थोड़ी रखती है सख्ती।


सुन्दर-सुन्दर कपड़े दिलवाती

अपने हाथों से मुझे खिलाती।


सदा ही ढेरों दुआएँ वो देती

मेरी सारी बलाएँ वो लेती।


अच्छी बातें वो मुझे सिखाती

लोरी गाकर वह मुझे सुलाती।


दिखती इसमें भगवान की मूरत

हर बच्चे को है, इसकी जरूरत।


चाहते हो जो सफलता पाना

माँ का दिल न कभी दुखाना।


भोली-भाली प्यारी-प्यारी

माँ होती है सबसे न्यारी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational