STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Inspirational

3  

सोनी गुप्ता

Inspirational

स्वतंत्र भारत

स्वतंत्र भारत

1 min
52

स्वतंत्रता का अर्थ सिर्फ छुट्टी नहीं होती,

स्वतंत्र भारत में आज हम जी रहे हैं,

उस बलिदान को याद करो,

जीवन मिला है तो देश के नाम करोI


हर काम पीछे है देश प्रेम पहले होता,

यह वो देश है जहाँ हर धर्म के लोग हैं रहते,

गंगा, यमुना यहाँ कल कल हैं बहते,

विविधता में एकता सब यह कहतेI 


मेरे देश का तिरंगा मेरी शान मेरी आन है,

इसके लिए तो मेरी जान भी कुर्बान है,

प्यार से रहना सीखा हमने यहाँ,

मेल जोल करना भी सीखा हमने यहाँI 


स्वतंत्रता का अर्थ सिर्फ छुट्टी नहीं होती,

स्वतंत्र भारत में आज हम जी रहे हैं,

उस मिट्टी को उन वीरों को हम नमन करते हैंI


जय हिन्द जय हिन्द...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational