STORYMIRROR

Jalpa lalani 'Zoya'

Classics

4  

Jalpa lalani 'Zoya'

Classics

सुंदर भारती माँ

सुंदर भारती माँ

2 mins
491

है हिमालय सा भारती माँ का मुकुट

है मिट्टी सी खुश्बू से भारती माँ के महकते गेसू

है नदी-नाले से भारती माँ के नैन कजरारे

इतनी सुंदर है मेरी भारती माँ


है निशा से भारती माँ का काजल

है ऊषा सी भारती माँ की लाली

है चाँद सी सुंदर भारती माँ की बिंदी

इतनी सुंदर है मेरी भारती माँ


है सुरज के प्रकाश सा भारती माँ का मुख

है आसमान सा भारती माँ का घुँघट

है सितारों सी चमक भारती माँ की आँखें

इतनी सुंदर है मेरी भारती माँ


है कृष्ण की बंसी सी भारती माँ की कंठि

है श्रीराम का धनुष सा भारती माँ का आभूषण

है खेत खलिहान सा भारती माँ का लिबास

इतनी सुंदर है मेरी भारती माँ


है बहते झरनों सी भारती माँ की भुजा

है बजता संगीत सी भारती माँ की पायल

है मंदिर-मस्ज़िद गुरुद्वारे सा भारती माँ का दिल

इतनी सुंदर है मेरी भारती माँ


है पूरा हिंदुस्तान समाया सा भारती माँ की गोदी

है ताजमहल संगेमरमर सा भारती माँ की सुंदरता

है कश्मीर जन्नत सा भारती माँ का दर्शन

इतनी सुंदर है मेरी भारती माँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics