STORYMIRROR

Kumar Ritu Raj

Abstract Romance

3  

Kumar Ritu Raj

Abstract Romance

सुबह रात को मिलने आई

सुबह रात को मिलने आई

1 min
256

कल रात सुबह मुझसे मिलने आई

शायद कुछ अनजान थी

ना समझ पा रही मेरी पहचान थी।


आखिर होती भी क्यों ना

हमने भी उसे कई दिनों से देखा ना था

कभी सुबह की किरणों में आंखें सेका ना था।


उसने आते ही मुझे रिझाई

देखते ही देखते सूरज की लालिमा दिखाई

हमें तो बस गर्मी नजर आई।


फिर उसने थोड़ी हवा चलाई

हमें तो ठंडी याद आई।

उसने ओस की बूंदे दिखाई

हमें बारिश की याद आई।


अब वह थोड़ा परेशान था

शायद उसके दिल में कुछ अरमान था

आखिर उसने एक प्रस्ताव मेरे सामने रखा।

"सुबह-सुबह जगना" यह मुझे ना जँचा

अब रहा ना कुछ दिखाने को

मुझे और कुछ नई बात सुनाने को।


थक हार व लौट चला अपने घर

हमें भी अब ना थी कोई फिक्र।

सुबह इतनी जल्दी जगूंगा पता ना था

कई दिनों से सुबह मुझे दिखा ना था।


आज सूरज की किरणें तेज ना थी

वायु में कोई वेग ना थी।

घासों पर बिछी मोती लग रही थी

आज यह जहां मुझे खुश होती लग रही थी।


सुबह की किरणें कुछ इस तरह भाग गई

मुझे सुबह जगने की आदत आ गई।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract