षडयंत्र
षडयंत्र
यह षडयंत्र किसने किया है कि
हमारी भिंची हुई मुट्ठियाँ, सर्द हो जाय
और एक समूचा समाज
विपन्नता का दर्द भोगने के बावजूद
विद्रोह की मशाल गंगा नदी में फेंक दे.
यह षडयंत्र किसने किया है कि
माँ खुद टीनेज लडकी से
धन्धा करवाए और
बाप ठर्रे में धुत्त औंधा पड़ा रहे.
यह षडयंत्र किसने किया है कि
अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए
अपने छोटे से अबोध बच्चे की
देवी बलि दे दी जाय और
एक समाज उस समारोह में भाग ले.
यह षडयंत्र किसने किया है कि
मेहनतकश भूखा-नंगा
शीतलहर और लू के थपेड़े खाता रहे
और राहत कार्य के नाम पर
सिर्फ तोंद फुलाने का काम किया जाय.
यह षडयंत्र किसने किया है कि
लोग जिंदा जला दिये जाय
या, घुसेड दी जाय,
उनकी आँखों में गर्म सलाखें
और करने-धरने के नाम पर
मात्र जाँच का आदेश दे दिया जाय.
यह षडयंत्र किसने किया है कि
छोटे-छोटे बच्चे सडकों पर
झंडे, तख्तियां और मशालें लेकर
उतर जाएँ
और उन्हें
करना पड़ जाय
लौह टोपधारी
सशस्त्र सैनिकों से युद्ध।
