STORYMIRROR

Surendra kumar singh

Romance

3  

Surendra kumar singh

Romance

स्पर्श का आभास

स्पर्श का आभास

1 min
231

तुम्हारे स्पर्श के आभास मात्र से

कितना कुछ बदल गया है

हवाओं में कहकहों की अनुगूंज है

आकाश झर रहा है प्रेम सा

पत्थर पिघल रहे हैं

पृथ्वी ने ओढ़ ली है हरियाली

और मन्द मन्द मुस्करा रही है।


जाने कितने उदासी के तटबन्ध

टूट टूट कर विलीन होने लगे हैं

तुम्हारे ही अस्तित्व में।

कभी झांको मेरी आँखों में

तुम्हारे अलावा है भी क्या इनमें।

कभी झांको मेरे मन में

पाओगे खुद को ही बदलते हुए

पतझड़ से बसन्त तक।


कभी प्रवेश करो

मेरे मस्तिष्क के इस विशाल संसार में

प्रवेश से अंत तक का सफर

एक चमकदार रास्ता सा बन जायेगा।

तुम्हारे स्पर्श के आभास मात्र से

बदली हुयी ये दुनिया

एहसास ही तो है।

देखो उचित लगे

उपयुक्त लगे,ज़रुरी लगे

तो एक निवेदन है

एक पल ठहर जाओ मेरे साथ

मेरी दुनिया में भी की

परिवर्तन का सिलसिला चलता रहे

तुम्हारे आने जाने की

अनगिनत कहानियों की तरह।

एक और दिलचस्प कहानी से

सब संतृप्त हो जाएं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance