STORYMIRROR

JAYANTA TOPADAR

Action Inspirational

4  

JAYANTA TOPADAR

Action Inspirational

सपना दीदी : आपका योगदान...

सपना दीदी : आपका योगदान...

1 min
270

विवेकानंद केंद्र के साथ आपका संपर्क

सुदीर्घ काल से है...

आप अपने बहुमूल्य जीवन का

एक विशेषतः महत्वपूर्ण समय

समाज की क्रमोन्नति एवं

जनमानस की विकास-संकल्प को

अपना ध्येय बनाकर

सर्वप्रथम अरूणाचल प्रदेश में

और वर्तमानकाल में

असम के डिब्रूगढ़ नगर में अवस्थित विवेकानंद केंद्र के

अंतर्गत" चलनेवाली

"आनंदालय मुख्यालय" में

अपनी सेवाएं प्रदान कर रहीं हैं...!


आपकी देखरेख में "आनंदालय" एवं 'विवेकानंद केंद्, असम" के अंतर्गत

होनेवाली

विभिन्न सामाजिक कार्यों में

अपना सर्वस्व न्योछावर कर

राष्ट्र-निर्माण व मानव-कल्याण की

संरचना को पूर्णतः साकार करने की

महान उद्देश्य एवं दृढसंकल्पित कार्यपद्धति को

आगे बढ़ाने के पथ में

निस्वार्थ भाव से

स्वकर्मयोग को

अपनी जीवनधारा बनाकर

नित्य प्रतिदिन

इस राष्ट्रीय सेवा में

अपना अमूल्य योगदान दे रहीं हैं...!


सपना दीदी, आपको

मेरा शत्-शत् नमन...

शत्-शत् नमन...

शत्-शत् नमन...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action