जिंदगी मिली है जीने के लिए
जिंदगी मिली है जीने के लिए
आ इस पल को जी ले जरा,
ये ना पूछ कि किसके लिए,
ना मेरे लिए ना तेरे लिए,
जिंदगी मिली है जीने के लिए।
फुल डे आई हेव इन हेंड,
वेक अप अर्ली किसके लिए,
सुरज दादा जब आते हैं,
फ़िर नया सवेरा लाते हैं,
पेड़ पौधे भी जग जाते हैं,
आ हम भी उठ अँगड़ाई ले।
ना मेरे लिए ना तेरे लिए,
जिंदगी मिली है जीने के लिए।
आई विल हेव एनर्जी ड्रिंकस्
सन रेज चाहिए किसके लिए ?
संसार में रौनक लाई है,
ये किरणें जीवन दायी है,
सेवन कर हर सुबह इनका,
तू सेहत अपनी बना ही ले।
ना मेरे लिए ना तेरे लिए,
जिंदगी मिली है जी
ने के लिए।
माई लाइफ इज फुल ऑफ एक्शन,
योग प्राणायाम नहीं है मेरे लिए,
साँसों में जिंदगी समाई है,
साँसें हम गिन के लाये हैं।
साँस लेना भी एक कला है,
प्राणायाम से तू सीख ये ले।
ना मेरे लिए ना तेरे लिए,
जिंदगी मिली है जीने के लिए।
आई एम ए वेरी बिजी परसन
टाइम नहीं है जिम के लिए,
व्यायाम का कोई पर्याय नहीं है,
तंदुरस्ती इससे आनी है,
मॉर्निंग वाक या जिम में कसरत,
तू नित्य कर्म में ले ही ले।
ना मेरे लिए ना तेरे लिए,
जिंदगी मिली है जीने के लिए,
आ इस पल को जी ले जरा,
ये ना पूछ कि किसके लिए।