सफर
सफर
कुछ दूर सफर करने आया हूं
मैं खुद लौट जाऊंगा
हो रही उत्पन बाधाएं‚ इन सफरों में
मैं उसे सुलझाने आया हूं
मैं सफर नहीं‚ सफर का रास्ता बनाने आया हूं l
मुझे कुछ दूर और चलने दो
बाधाएं को परखने दो
कड़क धूप भरी इन रास्तों पे
मैं वर्षा लाने आया हूं
मैं सफर नहीं
सफर को सुअवसर बनाने आया हूं !
