एक पल
एक पल

1 min

561
मैंने अपने से खोने का डर निकाल दिया
जिंदगी का कुछ पल गुजार दिया
जिंदगी की एक इंतजार ,
एक तरफा तकलीफ देता है
ना जाने कौन सा लम्हा गुजार दिया l
जिंदगी जीने की एक न्यू तजुर्बे अपनाया
इन तजुर्बों ने खूब इंतजार करवाया
ना जाने जिंदगी ने कब,
इन तजूर्वो को इंतजार करवाया l
रात को एक स्वप्न दे गया
स्वप्नों में खूब आनंद उठाया
सवेरा हुआ,नींद खुली
मैंने फिर उसी राह को अपनाया ll