स्ट्रगल लव
स्ट्रगल लव
तेरे लहजो में आके मै खो गया
दिलो के दरवाजो को खट खटा के सो गया
मुझे यकीन ही नहीं प्यार में भी struggle होता
वरना प्यार में आने से पहले यारो से मिल लिया होता
ये तेरी बाते मुझे यादों की जंजीर बनती है
कभी कौफ तो कभी उम्मीद सताती है
मुझे उम्मीद है तेरे प्यार में
वरना कितनो का दरवाजा खटखटाया होता
ये दर्द भारी प्यारो में
उम्मीदो का स्वप्न सजाता हूं
यारो से नजदीकियां हटाके
प्यारो से नजदीकियां बढ़ता हूं
काश बिना struggle से दिल की दरवाजा खोल दे
वरना struggle से सूर्य चांद का दरवाजा खोला जाता है।

