STORYMIRROR

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract Classics Inspirational

4  

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract Classics Inspirational

बिना अपेक्षा काम -देता है आराम

बिना अपेक्षा काम -देता है आराम

1 min
171

बिना अपेक्षा लिए हुए मन में करते जाएं काम,

की जो अपेक्षा हुई न पूरी तो खो जाएगा आराम।


कहना-सोचना आसां है पर मुश्किल बहुत निभाना,

नीयत साफ - दृढ़ निश्चय रखकर होगा इसको पाना।

ऐसा होना है मुश्किल थोड़ा पर नहीं असंभव काम

की जो अपेक्षा हुई न पूरी तो  खो जाएगा आराम ।


शुभ लक्ष्यों को निर्धारित कर मंजिल पर बढ़ जाना है,

छूटे न अधिकार किसी का ,तो निज कर्त्तव्य निभाना है।

साथ सदा सच का ही देना है,न भूलें कभी भी निज काम,

की जो अपेक्षा हुई न पूरी,तो खो जाएगा आराम।


लक्ष्य सदा ही ऊंचा ही रखना और करना भर शक्ति प्रयास,

मिलेगी सफलता हर हाल में ही रखिए मन में दृढ़ विश्वास।

तन -मन -धन से करें समर्पण हम निज कर्त्तव्य के नाम,

की जो अपेक्षा हुई न पूरी तो खो जाएगा आराम।


बिना अपेक्षा लिए हुए मन में करते जाएं काम,

की जो अपेक्षा हुई न पूरी तो खो जाएगा आराम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract