STORYMIRROR

Dinesh Uniyal

Classics Inspirational

4  

Dinesh Uniyal

Classics Inspirational

किस्मत

किस्मत

1 min
240


अक्सर किस्मत कुछ 

ऐसे रंग दिखाती है

प्यार करते हैं जिससे 

बस उसी को दूर ले जाती है


बहुत कोशिश करने पर हम

जिसको पाते हैं मिन्नतों से

किस्मत उसी को पल भर में

हमसे जुदा कर जाती है


हर खुशी पाने की खातिर

खूब यत्न हम करते हैं

पर यह किस्मत उन खुशियों

को हमसे पल भर में छीन ले जाती है


किस्मत भी देखो हमको

कितने रंग दिखाती है

जीवन गुजरता अकेले में

अंत में चार कंधे दिलवाती है


सारी बातें किस्मत की है

वह हमसे करवाती है सारी उम्र

हम कहना पाये राम नाम

वह मारकर हमें सुनवाती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics