किस्मत
किस्मत
अक्सर किस्मत कुछ
ऐसे रंग दिखाती है
प्यार करते हैं जिससे
बस उसी को दूर ले जाती है
बहुत कोशिश करने पर हम
जिसको पाते हैं मिन्नतों से
किस्मत उसी को पल भर में
हमसे जुदा कर जाती है
हर खुशी पाने की खातिर
खूब यत्न हम करते हैं
पर यह किस्मत उन खुशियों
को हमसे पल भर में छीन ले जाती है
किस्मत भी देखो हमको
कितने रंग दिखाती है
जीवन गुजरता अकेले में
अंत में चार कंधे दिलवाती है
सारी बातें किस्मत की है
वह हमसे करवाती है सारी उम्र
हम कहना पाये राम नाम
वह मारकर हमें सुनवाती है।