STORYMIRROR

Swapna Wankhade

Classics

4  

Swapna Wankhade

Classics

जीवनपथ

जीवनपथ

1 min
234


जीवनपथ


खुद के लिये,हर कोई सोचता हैं

दुसरों के लिये, सोचना हैं मुश्किल

सपने देखना बस एक शुरुवात हैं

कडी मेहनत से पानी हैं मंझिल


अतीत के पन्नो मे उलझना नही अब

करना हैं उन्हे, मन के कोने मे बंद

वक्त रेत की तरह फिसल ना जाये

जिंदगी है छोटी, पल हैं उस मे चंद


सफर मे कोई साथ दे, ये उम्मीद नही

मालूम है अंत तक अकेले ही हैं चलना

डगमगाये अगर कदम तो,धीरज के साथ

खुद ही हैं गिरना ,खुद ही हैं संभलना


अपने कदमों पे चलना जानते हैं हम

जरुरी नही हो हाथी,घोडा या हो रथ

हर मुश्किल का डट के सामना कर के

हिम्मत के साथ पार करेंगे ये जीवनपथ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics