STORYMIRROR

Swapna Wankhade

Inspirational

4  

Swapna Wankhade

Inspirational

जहाँ चाह वहाँ राह

जहाँ चाह वहाँ राह

1 min
439


अलग अलग है सोच सबकी

अलग अलग है जीने का ढंग

जीवन अनुभवो मे देखे हम ने 

इंसानों को बदलते हुए रंग


दौलत तो चंचल होती है

सागर भी जाता है सूख

वक्त बदलते ही बदलता

हवा और जीवन का रुख


सब कुछ मौन रह कर सहना

निकले ना जरा सी उफ या चीख

पाठशाला से कई गुना ज्यादा

जीवन के अनुभव देते हैं सीख


कड़वी सच्चाई को अपनाना सीखो

चाहे जितनी भी हो काली या स्याह

हर मुश्किल से हिम्मत से लड़ो

वो कहते है ना जहाँ चाह वहां राह!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational