अस्तित्व
अस्तित्व
1 min
326
जीवन की जरुरतें बदलती हैं
निरंतर होती हैं कोई नयी ख्वाईश
वो पुरी ना हो तो निराश ना होकर
शांत, सुखी रहने की करें कोशिश
सब से एक जैसा व्यवहार करें
कोई किसी भी गुट में हो शामिल
विमर्श की जगह विवाद करने से
असंभव हैं कुछ भी करना हासिल
तन को तो बांधा जा सकता है
रुकता नही मन का उडता परिंदा
शत्रुता भी इतनी सलिके से करो
मिलो तो कदापी होना पडे शर्मिंदा
सोना तप के ही चमकता हैं
मुश्किलें निखारती हैं व्यक्तित्व
अपनों के साथ रह कर हमें
निर्माण काना हैं अपना अस्तित्व!
