बुनियाद
बुनियाद
हर मुश्किल का हल मिलना
होता नही हैं इतना आसान
दुःख के बाद खुशियां आती
हैं जरूर, रह जाते सिर्फ निशान
अनसुलझीसी पहेली हैं ये
इंसानी स्वभाव हैं विचित्र
दूर से सब अच्छा दिखता
निजदिकीयां बताती चरित्र
एक गलत चुनव कर देता
हैं सरल जीवन को भी नर्क
अगर समझ नही पाएं हम
सोने और मिट्टी में का फर्क
ऐसा किसी के भी साथ ना हो
करते हैं प्रभू से यही फरियाद
दिल पे लगी गहरी चोट भी
हिला देती रिश्तों की बुनियाद।