STORYMIRROR

Swapna Wankhade

Abstract

4  

Swapna Wankhade

Abstract

बुनियाद

बुनियाद

1 min
296


हर मुश्किल का हल मिलना

होता नही हैं इतना आसान

दुःख के बाद खुशियां आती

हैं जरूर, रह जाते सिर्फ निशान


अनसुलझीसी पहेली हैं ये

इंसानी स्वभाव हैं विचित्र

दूर से सब अच्छा दिखता

निजदिकीयां बताती चरित्र


एक गलत चुनव कर देता

हैं सरल जीवन को भी नर्क

अगर समझ नही पाएं हम

सोने और मिट्टी में का फर्क


ऐसा किसी के भी साथ ना हो

करते हैं प्रभू से यही फरियाद

दिल पे लगी गहरी चोट भी

हिला देती रिश्तों की बुनियाद।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract