मंज़िले
मंज़िले
जीवन में संघर्ष अटल हैं
उसका हिस्सा हैं मुश्किलें
बिना डिगे आगे बढ़ कर
पानी हैं हमें अपनी मंज़िले
पीछे हटना नहीं हैं बिलकुल
ये मन में अपने हैं ठाननी
लक्ष्य तक का रास्ता तय
करने तक हार नहीं माननी
क्या होगा ये पता ही नहीं
सब कुछ हैं प्रभु की माया
वो सहारा देता ही हैं हमें
जैसे पेड़ देता घनी छाया
सिधा सरल निरस जीवन
जीना भी लगती हैं सजा
चुनौतियों से लड़ पार पाना
देता है जीने का असली मजा
