STORYMIRROR

Swapna Wankhade

Inspirational Others

3  

Swapna Wankhade

Inspirational Others

मंज़िले

मंज़िले

1 min
318

जीवन में संघर्ष अटल हैं

उसका हिस्सा हैं मुश्किलें

बिना डिगे आगे बढ़ कर

पानी हैं हमें अपनी मंज़िले


पीछे हटना नहीं हैं बिलकुल

ये मन में अपने हैं ठाननी

लक्ष्य तक का रास्ता तय

करने तक हार नहीं माननी


क्या होगा ये पता ही नहीं

सब कुछ हैं प्रभु की माया

वो सहारा देता ही हैं हमें

जैसे पेड़ देता घनी छाया


सिधा सरल निरस जीवन

जीना भी लगती हैं सजा

चुनौतियों से लड़ पार पाना

देता है जीने का असली मजा



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational