सफलता की ओर बढ़ते कदम
सफलता की ओर बढ़ते कदम
जीवन की राहों में हम करते
कई मुश्किलों का सामना,
सफलता की ऊँचाइयों पर
कर लेते सपनों की कामना।
हर कदम पर होगी चुनौतियाँ,
खुद पर ये यकीन रखना,
आगे बढ़ते हुए, हथेलियों पर
पूरा आसमान है थामना।
मंजिल तक पहुंचाने के लिए
बहुत से मौके मिलेंगे तुम्हें,
समय की धारा में बहकर
हर लम्हों का कर लो सामना।
जीवन में अभी बहुत आगे निकलना है
और बहुत ऊंचा उड़ना है तुम्हें
ऊँची उड़ान भरकर
जीवन के रंगीन चिरागों को सजाना।
हार नहीं मानना कभी ,
जीवन का सत्य यही कहता है,
आगे बढ़ो क्योंकि
अब स्वयं को सबसे आगे है देखना।
जिंदगी में कभी मुस्कुराहट
तो कभी गम की बात होगी,
मुस्कुराते हुए चलो क्योंकि
अब गम को पीछे है छोड़ना।
