STORYMIRROR

Rashmi Lata Mishra

Drama

3  

Rashmi Lata Mishra

Drama

सफलता का राज

सफलता का राज

1 min
190

चल रहा था मैं अकेला,

न साथ मेरे कोई मेला।

जिंदगी की मुश्किलें,

मन मीठी कुछ उलझनें,


करने है काम कई,

तुझे नाम काम कोई।

मंजिल अनजान थी,

काँटों भरी राह थी।


अचानक मोड़ पर,

जो मिल गए।

तब हम एक से दो नहीं,

एक और प्यार हो गए।


यह सफलता यह सम्मान

है उसी का येअंजाम।

आज प्यारी हर सुबह,

रंगीली है शाम।


इस उक्ति की सार्थकता को,

बारंबार प्रणाम जो दे पैगाम

एक और एक मिल जाये तो

दो नहीं ग्यारह बने ये जान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama