सोलमेट
सोलमेट
सोलमेट का सही अर्थ जिंदगी कहीं बीत न जाए व्यर्थ
जीवनसाथी संग बिठा तालमेल कहीं हो न जाए अनर्थ
होती है हमसफ़र के साथ जब जीवन की नई शुरुआत
बदल जाते हैं तब हर किसी के प्रति सोच-विचार व हालात
मधुरता में भरकर करनी होती है तब प्रेमपूर्वक मुलाकात
आत्म-नियंत्रण बनाए रखते हुए काबू में रखने होते हैं जज़्बात
जीवन सगिनी बन कर निभाने होते हैं सारे दस्तूर
खुशियाँ व आनंद जीवन में भरने होते हैं भरपूर
सेवा-धर्म निभाते हुए कर्म में ही रहना होता है चूर
किसी के भी जीवन से ये पल नहीं होने चाहिए दूर
रेलगाड़ी के दो मजबूत पहियों के समान
निरंतर आगे बढ़ना चाहिए
कभी भी छोटी-छोटी बातों पर
हमें बिल्कुल भी नहीं लड़ना चाहिए
एक-दूसरे का सच्चा साथी बन कर ही
सुंदर संसार बसाना चाहिए
सोलमेट का अहसास बनाए रखते हुए
दृढ़-विश्वास संग ही जीना चाहिए।
