STORYMIRROR

kanchan aprajita

Romance

3  

kanchan aprajita

Romance

सोलहवें साल का पहला प्यार

सोलहवें साल का पहला प्यार

1 min
771


ढ़लते हुये सूरज पर तेरा मिलना

तेरे संग चंद लम्हे यूँ ही चलना

एक झोंका सा जिंन्दगी से गुजरना

सोलहवें साल का पहला प्यार

क्या तुम्हें याद आता है...


अपनी बातों का न ओर-छोर होना

मेरे हाथों में दुपट्टे के कोर का होना

मेरा दो परिंदे देख खुशी से चहकना

मेरे बालों में सजे गुलाब का महकना

क्या तुम्हें अब भी भाता है...


तेरी बातों को समझकर न समझना

अपनी उलझनों में बार-बार उलझना

हर किसी से हर बात का मेरा कहना

मेरा सादगी व मासूम सा अल्हड़पन

क्या तुम्हें अब भी तड़पाता है..


वो मेरी लंबी सी शाँपिंग की फेहरिस्त

वो मनचाहे गानों की लंबी सी लिस्ट

वो बैठ कॉफी पीना बन कर विशिष्ट

वो मेरे अपने मन की करना बन दुष्ट

क्या तेरी पलकों को भिगाता है..


तुम्हें याद हो न हो पर ये पहला प्यार

आज भी मेरे दिल को धड़का जाता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance