संस्कृति
संस्कृति
हमारी संस्कृति हमारा अभिमान है
हम भारतीयों की यही पहचान है।
विश्व को परिवार मानते
शांति का संदेश फैलाते
दुश्मन गर आँख दिखाये
तो सीना तान खड़े हो जाते
"वसुधैव कुटुबकं हमारा अभिमान है
हम भारतीयों की यही तो पहचान है।
हिन्दू मुस्लिम में बैर नहीं
सिख ईसाई में द्वेष नहीं
जाति धर्म की बात न करते
आपस मे सब मिल जुल रहते
"सर्व धर्म समभाव"हमारा मान है
हम भारतीयों की यही पहचान है।
दीवाली ईद हम सब साथ मनाते
बैसाखी ओणम का संग आनंद लेते
कत्थक से भरतनाट्यम तक
हम सबके संग पाँव थिरकते
"अनेकता में एकता" का करते सम्मान है
हम भारतीयों की यही पहचान है।
सबके सुख की कामना करते
इंसानियत का पाठ सीखते
परोपकार का मार्ग अपना
हम सब सच्चाई से आगे बढ़ते
"सर्वे भवन्तु सुखिनःहमारी शान है
हम भारतीयों की यही तो पहचान है।
