संस्कार भाग -३
संस्कार भाग -३
मेरी प्यारी डायरी
संस्कार है बहुत जरुरी ,
और यही है सही समय संस्कारों का बीज बोना है ,
कई बार खाना छोड़ देते हो थाली में ,
जो जाता है हमेशा नाली में ,
जो भूखे हैं एक बार उनके बारे में जरुर सोचना I
अपने बच्चों को शिक्षा देते हो आप ,
जिससे वे पढ़ –लिख बड़ा बने ,
उससे पहले उनमे अच्छे संस्कार ज़रूर सींचना I
बच्चों की गलती पर डाटने और मारने से पहले
उनकी बातों को समझकर,
उसे प्यार और दुलार ज़रूर देना I
माना नया जमाना है ,नई जिन्दगी सुहाती हमको ,
नई यादें होती अच्छी हैं ,
पर पुरानी यादों को संजो कर ज़रूर रखना I
,
