STORYMIRROR

Pandav Kumar

Tragedy

4  

Pandav Kumar

Tragedy

संघर्ष और सफलता

संघर्ष और सफलता

1 min
291

हजारों ख़्वाब समेटकर आया है

पूरा बिहार पटरियां चढ़कर पटना आया है

घुटन महसूस होती होगी उसे 10' ×10' के कमरे में

जिसने बीघों में अपना गौशाला बनवाया है


रातभर जागकर नींदों को हराया है

अपनी आंखों की गंगा को समेटा है

भला कबतक सड़क पर तपिश सहे वो सूरज की

जिसने अपना बचपन मीलों की बगिया में बिताया है


जब बुलंदियों की आसमान तुम्हारी हो

सफलता की नैया का तुम सवारी हो

तब कोई यार मिल जाए तो

लिपटकर इस कदर रोना की

बस तुम और तुम्हारी यारी हो!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy