move on
move on
लम्हा लम्हा को जीयो यादें बन जायेगी
खामोशी में अक्सर तन्हाई सताएगी
बात बात से बात बढ़ती है
और जिंदगी जीना आसान लगती है
किसी की याद में रोना भी ठीक नहीं
चलते रहने का नाम जिंदगी है
आज दुखी तुम हो तो कल कोई और होगा
लम्हों लम्हों में ही सारी उमर गुजर जाएगी