प्यार
प्यार
बात ना सही,पर इशारा तो कर
अगर कुछ टूटा है,किनारा तो कर
प्यार ना सही,पर नजर तो मिला
अगर दर्द हुआ है,बरसात तो कर
मौन ना रह,कुछ सुना तो सही
भला या बुरा,कुछ बता तो सही
रोक लूं उठती हर बुरी नजर को
पर करीब से देखने का हक दे तो सही!
