संग तेरे
संग तेरे
संग तेरे उड़ चलूं
नीले आकाश में
संग तेरे चल पड़ूं
तम और प्रकाश में
तू ही मेरी ज़िन्दगी
तू ही मेरी आरज़ू
तू ही मेरी रहनुमा
तू ही मेरी जुस्तजू
संग तेरे कटे ज़िन्दगी
हसीन मेरा ये ख़्वाब है
तू ही मेरा आफताब
तू ही मेरा महताब है।
संग तेरे उड़ चलूं
नीले आकाश में
संग तेरे चल पड़ूं
तम और प्रकाश में
तू ही मेरी ज़िन्दगी
तू ही मेरी आरज़ू
तू ही मेरी रहनुमा
तू ही मेरी जुस्तजू
संग तेरे कटे ज़िन्दगी
हसीन मेरा ये ख़्वाब है
तू ही मेरा आफताब
तू ही मेरा महताब है।