STORYMIRROR

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract Inspirational

4  

Dhan Pati Singh Kushwaha

Abstract Inspirational

समस्या और उसका समाधान

समस्या और उसका समाधान

1 min
172

संघर्ष पूर्ण जीवन है ये, हर दम रखना है ध्यान,

समस्याजनित बाधाओं से, हों न हम परेशान।

आवागमन तो सुख-दुख का, ज्यों हों ये मेहमान,

समस्या है जिसकी, उसी के पास ही है समाधान।


आकलन कर समस्या का, हल को लें मन में ठान,

अगणित बाधाएं पथ न रोक पाएं, ऐसा लें हम मान।

असफलताएं भी लेशमात्र न, बंटा सकें, अपना ध्यान,

समस्या है जिसकी, उसी के पास ही है समाधान।


सुझाव-सलाह खूब सुनें, उन पर पूरा देवें हम ध्यान,

हिये तराजू तौल लें निर्णय, सब ऊंच-नीच अनुमान।

सही निर्णय -सफलता, गलत का करना होगा भुगतान,

समस्या है जिसकी ,उसी के पास ही है समाधान।


जग में बिना मांगे अगणित, हमें मिलती अनेक सलाह,

बनी हुई के सब होते हैं साथी, बिगड़ते ही बदल लेते राह।

आपके निर्णय के अनुरूप, मिलेगा सम्मान या अपमान ,

समस्या है जिसकी ,उसी के पास ही है समाधान।


समस्या निदान हेतु दो कदम बढ़, लगाएं निज पूरी शक्ति,

पूर्ण ध्यान-धैर्य रखकर जूझें, ज्यों करते हैं हम ईश भक्ति।

नियोजन-शुभता संकल्प में है, तो आशिष भी देंगे भगवान,

समस्या है जिसकी, उसी के पास ही है समाधान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract