STORYMIRROR

SUNIL JI GARG

Inspirational

4  

SUNIL JI GARG

Inspirational

समर्पित किसको जन्मदिवस?

समर्पित किसको जन्मदिवस?

1 min
294

जन्मदिन मानते हैं शुभ

ये अच्छी लगती है बात

कुछ लोग इसी दिन करते

कोई एक नयी शुरुआत


एक नयी शुरुआत है अच्छी

दान पुण्य भी करना अच्छा

पेड़ पौधे भी लगा दीजिए

मन को रखिए निर्मल सच्चा


वैसे हैं ऐसे भी लोग यहाँ

बस पार्टी ही धरम है उनका

क्या कहना सब करते मन की

हर कोई रहना चाहता हल्का


पर मुझे तो लगती है ये बात

ये दिन तो खास जन्मदाता का

उनको ही समर्पित कर दें ये

ये असली दिन पिता माता का।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational