समर्पित किसको जन्मदिवस?
समर्पित किसको जन्मदिवस?
जन्मदिन मानते हैं शुभ
ये अच्छी लगती है बात
कुछ लोग इसी दिन करते
कोई एक नयी शुरुआत
एक नयी शुरुआत है अच्छी
दान पुण्य भी करना अच्छा
पेड़ पौधे भी लगा दीजिए
मन को रखिए निर्मल सच्चा
वैसे हैं ऐसे भी लोग यहाँ
बस पार्टी ही धरम है उनका
क्या कहना सब करते मन की
हर कोई रहना चाहता हल्का
पर मुझे तो लगती है ये बात
ये दिन तो खास जन्मदाता का
उनको ही समर्पित कर दें ये
ये असली दिन पिता माता का।
