समझ न आये
समझ न आये
ताक़त वहीं है
जो दिखे तो
मग़र समझ नहीं आये
किसका साथ
कौन दे रहा है
दिखे तो लेकिन
मग़र समझ न आये
आईने भी हमसे
कुछ नाराज़ से यूँ है
पता तो हमें है
मग़र कुछ समझ न आये
तुम फलां मैं फलां
तुम बुद्धिजीवी
मैं मतिभ्रम
जान तो गए है
मग़र अब समझ न आये
यह जो समझ न आये
भला कौन समझाए
यह बात किसी को
समझ न आये...
