STORYMIRROR

Chandramohan Kisku

Tragedy

3  

Chandramohan Kisku

Tragedy

समाज किधर जा रही है

समाज किधर जा रही है

1 min
411

कभी देश के लिए

काम किए हो कि नहीं

देशवासियों की भलाई

सोचे हो की नहीं

पर जोर से

भारत माता की जय।


गला फाड़ कर

जय श्री राम स्लोगान

बोलने पर

तुम देशभक्त गिने जाओगे।


देश की सम्पति को

नष्ट करने पर भी

अपने देश के खिलाफ

षड़यन्त्र रचने पर भी

भारत माता की जय

जोर से बोलो।


तुम्हारी सभी तरह की पापें

एक पल में मिट जायेगी

पर अपने अधिकार की बातें

बोलने पर

तुम माऊवादी गिने जाओगे।


धर्म की कुरीतियों

का विरोध करोगे तो

समाज में हो रहे

अत्याचार के विरोध में

आवाज उठाओगे।


मनुवाद के खिलाफ

बात कहोगे तो

तुम्हें देशद्रोही कहे जायेगें

उग्रवादी कहकर

बंदूक के सामने किया जायेगा।


हाय भगवान

देश किधर जा रही है

समाज किस मुहाने पर

पहुंच गयी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy