सिंहासन
सिंहासन
मुल्क अवाम का
हुक्म बादशाह का
मुनादी कर दो पूरे मुल्क में
हुक्म अदूली न करे कोई
हुक्म अदूली बादशाह की खिलाफत होगी
शान्ति बनाए रखें और
बादशाह की भेड़ों को चरने दे
खा पीकर मुटा गई भेड़ें
बन गई भेड़िया
सोशल मिडिया पर छा गई
गुर्राने लगी नागरिकों पर
सहम गया अवाम
जिन्हें आजादी प्यारी हैं
वे करने लगे धरना/प्रदर्शन
धर पकड़ की गई उनकी
बरसाई गई लाठियाँ
आजादी का इस्तेमाल करोगे तो मारे जाओगे
या सड़ोगे जेलों में
हम सत्तासीन है
ताकत है हमारे पास
बहुमत हमारे साथ है
अल्पमत का दमन हमारा काम है
हम बादशाह के कारिंदे/ कार्यकर्ता
भेडिए, लोमड़ी और बाघड बिल्ले
अपना काम कर रहे हैं
राजकीय कार्य में बाधा डाली तो सावधान
भरी हुई जेलें तुम्हारा इंतजार कर रही है
तुम सोचते हो, तुम्हारी जेलों से
आजादी की जंग /रुक जायेगी?
हाँ यह जरुर है कि
सैकड़ों की शहादत ले लोगे फिर
उतार दिये जाओगे जबरन
सिंहासन से।
