Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

J P Raghuwanshi

Tragedy

4  

J P Raghuwanshi

Tragedy

'सिनेमा'

'सिनेमा'

1 min
450


देखे न जावे नजारे,

सिनेमा ने लरका बिगारें।


आठ बजे तक,सो के उठत हैं।

बारह बजे तक वे सपरत हैं।

कह-कह के हम तो अब हारे।

सिनेमा ने लरका बिगारें।

देखें-------


पढ़वे में उनको मन नहिं लगत है।

चेहरा में उनके नहिं रंगत है।

नेम-धरम छोड़े सारे।

सिनेमा ने लरका बिगारें।

देखें------


बहकी-बहकी बात करत हैं।

देर रात तक वे जगत हैं।

हो रहे हैं वे मतवारे।

सिनेमा ने लरका बिगारें।

देखें-------


दूध-दही उनके मन खों न भावें।

मैगी चाऊमीन चाव से खावें।

चेहरा हो रयें कारे-कारे।

सिनेमा ने लरका बिगारें।

देखे--------


खेती-बाड़ी में मन नहिं लागे।

काम-धंधे से वे तो भागें।

सारे रिकार्ड तोड़ डारे।

सिनेमा ने लरका बिगारें।

देखें-------


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy