STORYMIRROR

Shalini Wagh

Tragedy

3  

Shalini Wagh

Tragedy

सीता की अग्निपरिक्षा कब तक?

सीता की अग्निपरिक्षा कब तक?

1 min
282

पवित्रता साबित करने

के लिए जाल में जाना

मन की पवित्रता का क्या ?

ना राम ने सहाय्यता की

ना रावण ने बुराई की

रंग रूप से घायल वो

रामायण के नायक वो


धरती मां ने गोद लिया

इन सितारो का क्या?

दुनिया न जिने देगी न मरने

तो कब तक

सीताओं मरकर जीना होगा


सीता की अग्निपरिक्षा कब तक ?

जब तक रावण नष्ट नहीं होते तब तक

या सीता चंडिका नहीं बनती तब तक


द्वापार के द्वार तक या

कलियुग के अंत तक

सीता की अग्निपरिक्षा कब तक ?


राम मिले तो भी

रावण छेड़े तो भी

आखिर कब तक ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy